पटना के रीजेंट सिनेमा में 3 दिनों तक 'पठान' HOUSEFULL,दर्शकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

पटना के रीजेंट सिनेमा में 3 दिनों तक 'पठान' HOUSEFULL,दर्शकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

PATNA:आज देशभर के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो गयी। आज पहले दिन ही पटना के सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड लग गये। हालांकि इस फिल्म का विरोध कुछ संगठन के लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर थियेटरों में सुरक्षा व्यवस्था बढायी गयी है। भारी संख्या में पुलिस बल सिनेमा हॉल के बाहर तैनात किये गये हैं। अभी तक कही से भी किसी तरह के हंगामे की सूचना नहीं है। 


पटना के रिजेंट सिनेमा में यह पिक्चर लगी है। जहां अगले तीन दिन के लिए शो हाउसफुल है। काफी दिनों के बाद शाहरुख की फिल्म आने से उनके फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म आज बुधवार को रिलीज हुई है लेकिन इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 22 जनवरी से ही चालू है। अगले तीन दिनों तक रिजेंट में एक भी सीट खाली नहीं है।


रीजेंट सिनेमा के मालिक ईशान ने बताया कि लंबे अरसे के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म आई है। इसे लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक सिनेमा हॉल हाउसफुल है।