पटना के बाद वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो, BHU गेट से 6KM लंबे रोड शो की शुरुआत, लोगों ने लगाए नारे..हमार काशी-हमार मोदी

पटना के बाद वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो, BHU गेट से 6KM लंबे रोड शो की शुरुआत, लोगों ने लगाए नारे..हमार काशी-हमार मोदी

DESK: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को बिहार की राजधानी पटना में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से की। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो किया जो ऐतिहासिक बन गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताव दिखे। 


पटना में रोड शो के बाद आज अगले दिन सोमवार को पीएम मोदी पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर गये सिखों के दूसरे सबसे बड़े तख्त श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका। जिसके बाद पीएम मोदी ने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। एक दिन में तीन जनसभा को उन्होंने संबोधित किया। जिसके बाद वो वाराणसी के लिए रवाना हो गये। बता दें कि पटना में मेगा रोड शो के बाद पीएम मोदी वाराणसी में आज शाम भव्य रोड शो की शुरुआत की। तीसरी बार उन्होंने वाराणसी से चुनावी हुंकार भरी। 


वाराणसी के बीएचयू गेट से पीएम मोदी ने रोड शो की शुरुआत की। जिसमें 5,000 से अधिक महिलाएं इस रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ चल रही हैं। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ हैं। काशी में पीएम मोदी आज छह किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी बीजेपी ने कर रखी है। BHU गेट से 6KM लंबे रोड शो की शुरुआत हो गयी। इस दौरान लोगों ने हमार काशी-हमार मोदी का नारा लगाया। वाराणसी में रोड शो के बाद अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि वाराणसी में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा।