पटना के बाद वाराणसी में साथ -साथ दिखेंगे PM मोदी और नीतीश कुमार : नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल

पटना के बाद वाराणसी में साथ -साथ दिखेंगे PM मोदी और नीतीश कुमार : नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल

PATNA : पटना में पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के नामांकन में भी मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि मंगलवार (14 मई) को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश के अलावा एनडीए के कई बड़े नेता, मंत्री और सासंद शामिल होंगे। 


दरअसल, एनडीए अपनी एकजुटता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हालांकि बिहार में विपक्ष ने कई बार यह आरोप लगाया है कि एनडीए में बीजेपी सीएम नीतीश कुमार को साइड करके चल रही है। यही वजह है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी की चुनावी जनसभाओं में नजर नहीं आते हैं। लेकिन अब इन सारे सवालों पर विराम लगाते हुए अब सीएम नीतीश और पीएम मोदी हर जगह कंधे से कंधा मिलाते नजर आ रहे हैं। 


जानकारी हो कि पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसके लिए पीएम के इस नामांकन को बीजेपी स्पेशल बनाना चाहती है। यही वजह है कि एनडीए के सभी दलों के बड़े नेताओं और सीएम को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है। लिहाजा, सीएम नीतीश कुमार को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। 


बताते चलें कि वाराणसी में लोकसभा चुनाव 7वें चरण यानी अंतिम फेज में 1 जून को मतदान होगा। जिसके लिए पीएम मोदी मंगलवार 14 मई को अपना नॉमिनेशन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में यूपी सरकार के मंत्री और विधायकों के अलावा एनडीए गठबंधन के सभी पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगी। ऐसे में बिहार से सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने की भी खबर है।