पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, जानिए किराया- रूट और टाइम टेबल..

पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, जानिए किराया- रूट और टाइम टेबल..

PATNA : पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। इस ट्रेन के जरिए अब पटना से हावड़ा के बीच की दूरी महज साढ़े 6 घंटे के करीब हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। 


दरअसल, हाजीपुर जोन के बताया कि यह बिहार राज्य की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 06 घंटे 35 मिनट में तय करगी। जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 01 घंटा 30 मिनट कम होगा। यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन परिचालित की जायेगी। 


मुख्य रेलवे सूचना पदाधिकारी ने बताया कि, पटना-हावड़ा वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का 01 कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी। 


सीपीआरओ ने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपया तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपये है, जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपया तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपया है।


इसी तरह मोकामा से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2375 रुपये है। जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 995 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1340 रुपये है। सीपीआरओ कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के स्टॉपेज से संबंधित सूचना स्टेशन प्रबंधक को दे दी गयी है।