खूब मां-बहन की गाली देते हैं पटना वाले ये दारोगा जी, सुनिए कैसे पीड़ित युवक को सुनाई गंदी-गंदी गालियां

खूब मां-बहन की गाली देते हैं पटना वाले ये दारोगा जी, सुनिए कैसे पीड़ित युवक को सुनाई गंदी-गंदी गालियां

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. सूबे में पुलिसवालों से क्राइम कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. लेकिन पटना पुलिस लगातार सुर्ख़ियों में छाई रहती है. एक बार फिर से पटना पुलिस के एक दारोगा जी चर्चा में आ गए हैं. दरोगा जी का गाली बकने वाला एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दरोगा जी एक फरियादी को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां से रहे हैं. 


गाली देने का ऑडियो आया सामने
घटना पटना जिले के बिहटा इलाके की है. जहां बिक्रम थाना में पोस्टेड एक दारोगा जी का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक थाने में एक लड़की के गायब होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि इसी केस के मामले में पीड़िता के भाई ने जब दारोगा जी से बातचीत की. जुबान से बिगड़ैल दरोगा उल्टे लड़की के भाई को ही गंदी-गंदी गलियां देने लगे. 




दारोगा पर होगी कार्रवाई - DSP
पीड़िता की मां की ओर से आवेदन में बताया गया है कि उनकी बेटी को एक जनवरी से औरंगाबाद के नवीनगर थाना इलाके के रहने वाले रंजीत, चन्द्र भूषण और बबलू ने किडनैप कर लिया है. जो उनके आपस में रिश्तेदार भी हैं. इस मामले में पाली डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दरोगा के गाली दिए जाने के सवाल पर DSP ने कहा कि मामला सामने आया है. छानबीन की जा रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपी दारोगा के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.