पटना AIIMS के पास बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

पटना AIIMS के पास बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां रविवार की शाम एम्स के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 


घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा। मृतक की पहचान विजेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है जो अपने साथी विक्की शर्मा के साथ सबजपुरा की ओर जा रहे थे तभी सामने से तेज गति में आ रही एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। 


जिसके बाद विजेंद्र बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आ गये और ट्रक ने इस दौरान उन्हें रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनका साथी विक्की भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पास स्थित एम्स अस्पताल में एडमिट कराया जहां विक्की की हालत गंभीर बनी हुई है। एम्स के डॉक्टर उसकी इलाज में जुटे हैं। वही पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।