शहाबुद्दीन की पत्नी ने लालू-तेजस्वी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- पति की मौत के बाद उन्हें RJD कर रहा इग्नोर

शहाबुद्दीन की पत्नी ने लालू-तेजस्वी के खिलाफ खोला मोर्चा,  कहा- पति की मौत के बाद उन्हें RJD कर रहा इग्नोर

SIWAN : लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। आयोग की तरफ से डेट जारी किए जाने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट चुकी हैं। इसी बीच पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के लिए मेरे पति ने अपने प्राण त्याग दिए, अब वही पार्टी मुझे इज्नोर कर रही है। 

दरअसल,  सीवान जिले के गुठनी प्रखंड में हिना शहाब ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान राजद पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जिस पार्टी को सींचने का काम किया, जमीन से उठाकर उसे आसमान तक पहुंचाया। अब उनके नहीं रहने पर आज उसी पार्टी ने मुझे इग्नोर कर दिया। इस बयान के बाद हिना शहाब का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मालूम हो कि वह इस बार सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वीडियो में भावुक होकर हिना शहाब ने अपना बयान दिया है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। हिना शहाब के इस बयान के बाद से सीवान की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। जबतक मोहम्मद शहाबुद्दीन जीवित थे, तबतक राजद ने हिना को सिवान से टिकट देकर चुनाव लड़ाया था। 

मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बाद राजद ने बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को राजद ने सीवान लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में हिना के समर्थकों का कहना है कि इस बार हम लोग राजद का पुरजोर विरोध करेंगे। सीवान व उसके आसपास के इलाकों में उनका खासा प्रभाव रहा है। हालांकि, उनके निधन के बाद क्षेत्र की राजनीतिक हवा बदलने लगी, तो राजद ने भी शहाबुद्दीन के परिवार से दूरियां बना लीं। बताते चलें कि बिहार के सीवान से पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की साल 2021 में कोरोना से न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। वह दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे।  उन्हें 21 अप्रैल, 2021 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। तिहाड़ जेल प्रशासन और पूर्व सांसद का इलाज करने वाले दिल्‍ली के दीनदयाल अस्‍पताल ने उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्‍ट‍ि की थी।