पनोरमा पब्लिक स्कूल में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन

पनोरमा पब्लिक स्कूल में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन

PURNEA: पनोरमा पब्लिक स्कूल में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। इस दौरान पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा व कविता मिश्रा ने बच्चों द्वारा बनाये गये मिथिलांचल व्यंजन का स्वाद चखा। 


छातापुर (सुपौल) प्रखंड मुख्यालय के पनोरमा नगर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में गुरूवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने मिथिलांचल का स्वादिष्ट व्यंजन बनाया जिसे स्कूल के शिक्षकों के बीच परोसा गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने फीता काटकर किया।


इस दौरान संजीव मिश्रा ने स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गये मिथिलांचल व्यंजन का स्वाद चखा और बच्चों की खूब तारीफ की। वही व्यंजन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को भी बधाई व शुभकामनाएं दी। संजीव मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के कर्मियों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आती हैं जो काफी काबिले तारीफ हैं।


इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, कविता मिश्रा, प्रमोद बोथरा, राजू, अरूणेश, अनिल के अलावा पनोरमा पब्लिक स्कूल के प्राधानाध्यापिका सुदेसना मुखर्जी, सत्येन्द्र सिंह, रंजन मुखर्जी, राहुल कुमार, शुभम, कुन्दन सिंह,वंदना समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।