पंचायत चुनाव रिजल्‍ट: पटना, बक्‍सर, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, छपरा और सिवान से आने लगे हैं नतीजे, जानिए अब तक किसकी हुई हार-जीत

पंचायत चुनाव रिजल्‍ट: पटना, बक्‍सर, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, छपरा और सिवान से आने लगे हैं नतीजे, जानिए अब तक किसकी हुई हार-जीत

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. आपको बता दें कि राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आज वोटिंग हो रही है. पिछले कुछ चरणों में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं देखने को मिली है लिहाजा इस बार पहले से और ज्यादा सख्ती बरती जा रही है. 


आपको बता दें पटना, बक्‍सर सहित कई जिलों में नए उम्‍मीदवार मुखिया सहित अन्‍य पदों के लिए चुने गए हैं. मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. जो आखिरी रिजल्‍ट आने तक जारी रहेगी. आज मुखिया के साथ जिला परिषद सदस्‍य, पंचायत समिति सदस्‍य, पंचायत सदस्‍य, सरपंच और पंच के पदों के लिए मतगणना कराई जा रही है. यहां आपको सारण (छपरा), नालंदा, भोजपुर, वैशाली, बक्‍सर, गोपालगंज, सिवान, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय और पटना जिले के चुनाव नतीजों की जानकारी मिलती रहेगी.


आपको बता दें कि पटना जिले के पंडारक प्रखंड की ढिवर पंचायत रीमा देवी, रैली पंचायत से शोभा देवी मुखिया पद जीत गई हैं. वहीं महज दो मतों से भोजपुर जिले में इंदू देवी मुखिया का चुनाव जीत गई. पहली बार बक्सर जिले के चौसा प्रखंड की बनारपुर पंचायत से ममता कुमारी मुखिया चुनी गईं हैं. साथ ही शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड की तेउस पंचायत के लिए मतगणना का नतीजा आ गया है. वहीं निवर्तमान मुखिया सविता देवी को सिंकू देवी से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.


मतगणना में 25 हजार 247 सीटों के लिए 92,376 उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होगा. बता दे. इसके पहले आठवें चरण में 3,356 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. वही बुधवार को राज्‍य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आठवें चरण के मतदान में 62 प्रतिशत वोट पड़े थे.