पक्का बोल रहे हैं न , याद करके बोल रहे हैं न ... CM नीतीश के जनता दरबार में पहुंचा अंतरजातीय विवाह का मामला, 2 साल से ..

पक्का बोल रहे हैं न , याद करके बोल रहे हैं न ... CM नीतीश के जनता दरबार में पहुंचा अंतरजातीय विवाह का मामला, 2 साल से ..

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं। इस दौरान वह कई विभागों की शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम के पास एक फरियादी पहुंचा और उसने कहा कि वह 1 साल पहले अंतरजातीय विवाह किया है लेकिन राज्य सरकार के तरफ से मिलने वाली मदद अभी तक नहीं मिल पाई है। यह सुनकर सीएम नीतीश कुमार भी भौचक्का रह गए।



दरअसल, सीएम के जनता दरबार में एक शख्स पहुंचा और उसने कहा कि सर अंतरजातीय विवाह किए हैं एक बार पहले भी आ चुके हैं लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिला है। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने शख्स से सवाल किया कि कब आप ने शादी किया है। जिसका जबाब युवक ने देते हुए कहा कि वह 2021 में शादी किया था । जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पहले आप यहां आए थे क्या तो युवक ने कहा जी आया था।



इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उससे पूछा कि आप आप कब आए थे जनता दरबार में तो उसने बोला कि दो 4 महीने पहले ही वह यहां आया था। जिसके बाद सीएम भौचक्का रह गया और सीएम ने कहा कि इसी में आप आए थे पक्का बोल रहे हैं याद करके बोल रहे हैं ना। इसके बाद युवक ने कहा हां सर तो फिर भी अपने सवाल दोहराते हुए कहा कि आप जनता दरबार में आए थे तो युवक ने कहा जी सर बिल्कुल जनता दरबार में ही आया था उसके बाद सीएम भौचक्का रह गए और तुरंत अधिकारियों को फोन लगाने को कहा।