नित्यानंद ने बोला हमला, कहा-नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया

नित्यानंद ने बोला हमला, कहा-नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया

PATNA: बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित होने के बाद बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। इसी बीच गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। कहा कि नीतीश ने अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया है। इस अपमान का बदला अतिपिछड़ा और पिछड़ा समाज जरूर लेगा।


पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बाते कही। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे। नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछड़ा आयोग अति पिछड़ा आयोग का गठन आज तक नहीं किया। यह तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की बड़ी साजिश है। क्योंकि उनको पता है कि अतिपिछड़ा उन्हें वोट नहीं देने वाला। अतिपिछड़ा समाज बीजेपी के साथ है।


उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने अतिपिछड़ा समाज को अपमानित करने का काम किया है। इस अपमान का बदला अतिपिछड़ा और पिछड़ा समाज जेडीयू और आरजेडी दोनों से लेने को तैयार बैठा है। नीतीश कुमार के अंदर थोड़ा भी स्वाभिमान बचा है तो वे चुनाव के मैदान में आए। बिहार में चुनाव कराके देख लीजिए। सब पता चल जाएगा कि जनादेश किधर है। गरीबो की अपमान की आह में आपकी सत्ता की लंका भष्म हो जाएगी।