लालू के साथ छोड़ने वाले गौस को धैर्य का इनाम, नीतीश के फैसले से हैं गदगद

लालू के साथ छोड़ने वाले गौस को धैर्य का इनाम, नीतीश के फैसले से हैं गदगद

PATNA: लालू प्रसाद का साथ छोड़ने वाले गुलाम गौस को जेडीयू इनाम देने वाली हैं. जेडीयू ने गुलाम गौस को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है. 

फर्स्ट बिहार से बातचीत में गौस ने कहा कि मेरे नाम पर फैसला करना पार्टी के सीनियर नेताओं का काम है. मुझे जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसका मैं निर्वहन करूंगा. 

गौस ने कहा कि बिहार में अब जात और धर्म की राजनीति नहीं चलने वाली है. जो जनता के लिए काम करेगा और विकास करेगा उसका साथ जनता देगी. सीएम नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ काम किए हैं. बिहार की छवि बदल गई है. बिहार का नाम नीतीश कुमार ने रौशन किया है. बिना जाति धर्म के सरकार के किसी न किसी योजना का पैसा लोगों के पास पहुंचा है. गौस ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर जेडीयू का साथ देने वाली है.