नीतीश से मुलाकात के पहले बोले तेजस्वी, जातीय जनगणना होने तक प्रयास जारी रहेगा

नीतीश से मुलाकात के पहले बोले तेजस्वी, जातीय जनगणना होने तक प्रयास जारी रहेगा

PATNA : जातीय जनगणना के मसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले हैं। अब से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री से तेजस्वी की मुलाकात होने वाली है। अपनी इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने सीधी प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि हम हर कीमत पर बिहार में जातीय जनगणना चाहते हैं और इसे पूरा होने तक प्रयास जारी रहेगा।


तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि क्या वह नीतीश कुमार पर दबाव बनाएंगे तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि हमारा प्रयास जारी है। जातीय जनगणना पर हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है और हम चाहते हैं कि बिहार में जातीय जनगणना करायी जाए।


तेजस्वी ने कहा कि अमर पासवान जी ने आज पद की गोपनीयता की शपथ ली है। शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा में हमारी पार्टी की संख्या बढ़ी है। जिससे हम सभी में खुशी है। विश्वेसरैया भवन में आग लगी है जिसमें सब कुछ जलकर खाक हो गया है। सुबह सात बजे से ही आग लगी है अब तक आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है।


तेजस्वी ने कहा कि हमने अपने फंड से अपने क्षेत्र में फायर बिग्रेड की जो गाड़ियां दी थी उसे बुलाकर आग बुझाने का काम किया जा रहा है। दियारा क्षेत्र में खेतों में बराबर आग लग जाती थी जिसे देखते हुए राबड़ी देवी ने अपने फंड से 7 गाड़ियां विभाग को दी थी। उन क्षेत्रों से दमकल की गाड़ियों को आग को बुझाने के लिए मंगाया गया है। तेजस्वी ने कहा कि आग लगी है या लगाई गयी है यह तो जांच का विषय है।