नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: राज्य में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने का ऐलान, इन इलाकों में लगेगी इंडस्ट्री

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: राज्य में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने का ऐलान, इन इलाकों में लगेगी इंडस्ट्री

PATNA : बिहार सरकार अब राज्य के अंदर उद्योग के विकास को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही है। बिहार में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए गए हैं। उद्योग विभाग ने मधेपुरा, खगड़िया और गया में एक-एक नया क्षेत्र बनाने की घोषणा की है। इससे 269 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र में इजाफा हुआ है। इस संबंध में उद्योग विशेष सचिव दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।


दरअसल,  मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा अंचल के मौजा रसलपुर धूरिया (कलाशन बाजार) में 146 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र चौसा के रूप में घोषित किया गया है। इसी तरह खगड़िया जिला के परबत्ता अंचल के मौजा सौढ़ में 100 भूमि को परबत्ता औद्योगिक क्षेत्र और गया जिले के मानपुर अंचल के शादीपुर में 23 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र मानपुर बनाया गया है।  


मालूम हो कि, उद्योग विभाग ने पिछले ढाई माह में 10 नए आद्योगिक क्षेत्र बनाए हैं। इसमें मोतीपुर सुगर मिल महबल में 62.17 एकड़, औद्योगिक क्षेत्र महबल में 28.66 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र शामिल है। वहीं किशनगंज के मेहियादांगी में लेदर कलस्टर के रूप में 33.77 एकड़ और 14.62 एकड़ क्षेत्र बनाया गया है। नवा नगर-1 में 35 एकड़ृ और नवानगर-2 में 404.68 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र बना है। इसी तरह पटना के फ्रेजर रोड स्थित वित्तीय भवन के तीसरे, चौथे और पांचवें तल पर 16.03 वर्गफीट और एयरपोर्ट कार्गो के 1.85 एकड़ को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है। 


आपको बताते चलें कि, औद्योगिक क्षेत्र बनाने से इन इलाकों का विकास होगा। उद्योग विभाग यहां सुविधाएं विकसित करेगा। इसके बाद यहां औद्योगिक इकाइयां लगाने के इच्छुक कंपनियों को प्रक्रिया के तहत जमीन आवंटित की जाएगी। एमएसएमई इकाइयों के लिए यहां प्लग एंड प्ले की सुविधा मिल सकती है। कलस्टर विकसित करने में भी मदद मिलेगी।