नीतीश में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं: JDU के दावे पर आरसीपी का तीखा तंज, कहा- नालंदा की तरफ झांक भी नहीं पाएंगे

नीतीश में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं: JDU के दावे पर आरसीपी का तीखा तंज, कहा- नालंदा की तरफ झांक भी नहीं पाएंगे

NALANDA: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पिछले दिनों दावा किया था कि नीतीश कुमार अगर नालंदा से चुनाव लड़ते हैं तो वे रिकॉर्ड तीन लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे। जेडीयू के इस दावे पर बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने तीखा तंज किया है। आरसीपी ने कहा है कि नीतीश कुमार में चुनाव लड़ने की गिम्मत नहीं है। नीतीश 2005 से मुख्यमंत्री हैं लेकिन उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा और बिना चुनाव लड़े ही मुख्यमंत्री बने हुए हैं।


दरअसल, आरसीपी सिंह मंगलवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए नालंदा पहुंचे थे। मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं बची है। बिना चुनाव लड़े ही लंबे समय से मुख्यमंत्री बने हुए हैं। नालंदा से नीतीश के चुनाव लड़ने के सवाल पर आरसीपी ने कहा कि नालंदा में बीजेपी को इतना मजबूत कर देंगे कि नीतीश चुनाव लड़ना तो दूर नालंदा की तरफ झांक भी नही पाएंगे।


उन्होंने कहा कि नीतीश लाख कोशिश कर लें लेकिन कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे और तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें कि 30 मई से 30 जून तक भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे। इसी अभियान को लेकर नालंदा में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी।