नीतीश कुमार से मिले निर्दलीय विधायक सुमित सिंह, समर्थन करने का दिया भरोसा

नीतीश कुमार से मिले निर्दलीय विधायक सुमित सिंह, समर्थन करने का दिया भरोसा

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद सरकार बनाने की कवायद जारी है. चुनाव में एक मात्र निर्दलीय चुनाव जीते सुमित सिंह आज सीएम आवास पहुंचे . सीएम के साथ मुलाकात के बाद सुमित सिंह ने उनको समर्थन करने का भरोसा दिया हैं. सुमित सिंह को सीएम आवास पर अशोक कुमार चौधरी लेकर गए हुए थे. 

चकाई से जीते हैं चुनाव

चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमित कुमार सिंह ने बाजी मारी है. पूरे बिहार में सुमित सिंह एकमात्र ऐसे चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार हैं, जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बाजी मारी है.  सुमित सिंह ने राजद, जेडीयू और लोजपा समेत तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों को जोरदार झटका देते हुए चुनाव जीता. 

जेडीयू ने नहीं दिया था टिकट

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुमित सिंह को 45300 से अधिक वोट मिले. जबकि आरजेडी के सावित्री देवी को 44700 से अधिक मत हासिल हुए. चकई सीट पर जेडीयू के संजय प्रसाद को 39205 और लोजपा के संजय कुमार मंडल को 22575 वोट हासिल हुए हैं. सुमित सिंह जेडीयू से टिकट चाहते थे, लेकिन जेडीयू ने उनको टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद निर्दलीय ही चुनाव मैदान में सुमित उतर गए थे.