नीतीश के लिए BJP के सभी दरवाजे बंद, सुशील मोदी बोले- नाक भी रगड़ लेंगे तो नहीं मिलेगी एंट्री

नीतीश के लिए BJP के सभी दरवाजे बंद, सुशील मोदी बोले- नाक भी रगड़ लेंगे तो नहीं मिलेगी एंट्री

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं, प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। प्रशांत किशोर के इस बयान के बीच बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी ने यहां तक कह दिया है कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं और अब अगर वे नाक भी रगड़ लेंगे तो उन्हें एंट्री नहीं मिलने वाली है।


जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान यह कहने पर कि नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं और जल्द ही पलटी मारेंगे। पीके के इस बयान पर सुशील मोदी ने सीधे तौर पर कह दिया कि नीतीश कुमार अपनी नाक भी रगड़ लें तो भी अब इस जन्म में बीजेपी के दरवाजे उनके लिए फिर से नहीं खुलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को दो बार धोखा दे चुके हैं लेकिन बीजेपी अब फिर से धोखा नहीं खाने वाली है। सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी पहले ही यह फैसला ले चुकी है कि भविष्य में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा।


बता दें कि प्रशांत किशोर ने जन सुराज यात्रा के दौरान कहा था कि नीतीश फिर से पलटी मार जायें और बीजेपी के साथ चले जायें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने अपने करीबी सांसद और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के जरिये बीजेपी के साथ फिर से संवाद कायम का रास्ता खुला रखा है और जरूरत पड़ने पर नीतीश कुमार हरिवंश के जरिये ही बीजेपी से संपर्क साधेंगे। हरिवंश सिर्फ इस बात के लिए बचाकर रखे गये हैं कि जब जरूरत पड़े तो वे मध्यस्थता कर नीतीश की दोस्ती फिर से बीजेपी से करा दें। बीजेपी के साथ जाने के लिए नीतीश फिर कोई नया बहाना ढूंढ़ लेंगे।