नीतीश कुमार का बड़ा फैसला: आंधी-बारिश से बर्बाद हुई फसलों पर मुआवजा देगी बिहार सरकार

नीतीश कुमार का बड़ा फैसला: आंधी-बारिश से बर्बाद हुई फसलों पर मुआवजा देगी बिहार सरकार

PATNA : बिहार में बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों को बिहार सरकार ने बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि प्रदेश में 17 से 21 मार्च तक हुई वर्षा, ओलावृष्टि और आंधी तूफान में किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति को लेकर राज्य सरकार मुआवजा देगी।


दरअसल, राज्य के विभिन्न जिलों में हुई वर्षा ओलावृष्टि और आंधी तूफान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समीक्षा बैठक बुलाई थी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि राज्य सरकार किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा देगी।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 से 21 मार्च तक हुई असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से फसल क्षतिपूर्ति के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को 92 करोड़ रुपये कृषि विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कृषि विभाग को प्रभावित किसानों के खाते में सीधे क्षति की राशि भेजने का निर्देश भी दिया है।


इसके अलावा सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग और कृषि विभाग सहित संबंधित जिलाधिकारी को इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिया है।