नीतीश कुमार बोले.. बिहार को आगे बढ़ाना मेरा कर्तव्य, फिर से मिली है बड़ी जिम्मेवारी

नीतीश कुमार बोले.. बिहार को आगे बढ़ाना मेरा कर्तव्य, फिर से मिली है बड़ी जिम्मेवारी

PATNA:  जेडीयू ऑफिस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनको फिर से जिम्मेवारी मिली है उसको पालन करना हैं. बिहार को और आगे बढ़ाने की कोशिश करना है. बिहार को आगे बढ़ाना ही मेरा कर्तव्य है. 

कार्यकर्ताओं का ख्याल

कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि  वह किसी कार्यकर्ता को निराश नहीं करते हैं. वह सबका का ख्याल रखते हैं. सभी कार्यकर्ताओं का ख्याल रखना उनका काम हैं. आपस में इस तरह का संपर्क रहा है. जिसके कारण कोई कार्यकर्ता निराश नहीं होता हैं. 

जेडीयू ऑफिस पहुंचे थे नीतीश

सातवीं बार सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार जेडीयू ऑफिस पहुंचे थे. जेडीयू ऑफिस में वह कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर सबका आभार जताया. नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेता तक पहुंचे हुए थे. सभी से नीतीश कुमार ने एक-एक कर मुलाकात की. 


कई मंत्री भी पहुंचे थे

नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए कई जेडीयू कोटे के कई मंत्री भी पहुंचे थे. विधायक के अलावे चुनाव में हारे उम्मीदवार भी जेडीयू ऑफिस पहुंचे गए थे. वह कैसे और क्यों चुनाव हारे उसके बारे में भी वह नीतीश कुमार को बताया. नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम बनने के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं से जेडीयू ऑफिस में पहली बार मुलाकात  कर रहे थे. इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए थे.