नीतीश के मंत्री ने कुशवाह से किया सवाल, कहा ... झुनझुना से खेलने की नहीं थी उम्र, उसी समय क्यों नहीं दिया इस्तीफा

नीतीश के मंत्री ने कुशवाह से किया सवाल, कहा ... झुनझुना से खेलने की नहीं थी उम्र, उसी समय क्यों नहीं दिया इस्तीफा

PATNA : जेडीयू के अंदर जो सियासी घमासान मचा हुआ है वह कम होता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अपने हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं मुझे दिया है क्या गया सिर्फ झुनझुना तो वहीं दूसरी तरफ उनके इस बयान को लेकर सरकार के मंत्री और नीतीश के करीबी नेताओं का कहना है कि अगर इतना कुछ मिलने के बाद भी उन्हें झुनझुना लग रहा है तो फिर उन्हें ही बताना चाहिए अब क्या शोख पाल रखें हैं।


बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर उनको मिला पद झुनझुना है तो इस देश में ऐसा कौन सा पद है जो उनके लायक है, जो वह चाहते हैं। उनको जेडीयू में काफी हिस्सेदारी मिली है। इतना ही नहीं बराबरी का दर्जा और सम्मान भी मिला है।


इतना ही नहीं श्रवण कुमार ने कहा कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन का ही पद है। इसके बावजूद उनका यह कहना है कि उन्हें झुनझुना मिला है तो फिर उन्हें ही बताना चाहिए कि अब देश में ऐसा कौन सा पद है जो उन्हें झुनझुना ना लगता हो। इस सम्मान के बाद भी यदि कोई व्यक्ति उपेक्षित है, तो जो लोग शुरू से इस पार्टी में कार्य कर रहे हैं उन नेताओं को उनके हिसाब से कितना सम्मान चाहिए यह उनको ही बताना चाहिए।


इसके अलावा लघु संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि, जब उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में आए तो उन्होंने पार्टी को कमजोर करने का काम किया। यदि उनको झुनझुना पकड़ा गया था तो तुरंत छोड़ देते, अब तो उनकी उम्र भी झुनझुना पकड़ने की नहीं थी, इतने दिन बाद अब क्या हुआ? अति महत्वकांक्षी गढ़पाले हो तो वही बता सकते हैं।