नीतीश के लिए सुशील मोदी से भिड़े ललन सिंह, बीजेपी को घेरा

नीतीश के लिए सुशील मोदी से भिड़े ललन सिंह, बीजेपी को घेरा

PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर फिर हमला बोला है। उन्होंने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए निशाना साधा है। ललन सिंह ने इस बात की फिर से सफाई दी है कि न तो नीतीश कुमार की कभी पीएम बनने की चाह थी और न किसी से मेरी डाह है। दरअसल ये पहली बार नहीं है, जब इस मामले को लेकर ललन सिंह ने सुशील मोदी को घेरा है। 



ललन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिये लिखा है, सुशील जी आपके वक्तव्यों का स्तर उच्चतम है। सच्चाई  है की न तो नीतीश जी की कभी पीएम बनने की चाह, न किसी से मेरी डाह। आपका स्तर आपके ग्रह-नक्षत्र को ठीक कर पुनर्स्थापित करा देगा। मेरी शुभकामना आपके साथ।



इससे पहले भी जेडीयू अध्यक्ष ने सुशील मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, सुशील जी, आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ..! जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तो के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कोई जाये, यह अपने-आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है। नीतीश जी कभी ना राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और ना ही उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति पद के! यदि ऐसे ही बयान देने से बीजेपी नेतृत्व को खुश कर के आप पुनर्वासित हो जाते हैं, तो हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है...हो जाइए।