जल-जीवन-हरियाली मिशन का लॉन्चिंग टला, आपदा के कारण 2 अक्टूबर को शुरू नहीं होगा सीएम नीतीश का ड्रीम मिशन

जल-जीवन-हरियाली मिशन का लॉन्चिंग टला, आपदा के कारण 2 अक्टूबर को शुरू नहीं होगा सीएम नीतीश का ड्रीम मिशन

PATNA : सत्ता के गलियारे से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. 2 अक्टूबर को शुरू होने वाले जल-जीवन-हरियाली मिशन की लॉन्चिंग टल गई है। बिहार में आपदा की स्थिति को देखते हुए अब 2 अक्टूबर को जल-जीवन-हरियाली मिशन की शुरुआत नहीं होगी। आपको बता दें कि इसके पहले भी जल-जीवन-हरियाली मिशन की लॉन्चिंग एक बार टल चुकी है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संचय और पर्यावरण संरक्षण को सरकार के एजेंडे में शामिल करते हुए जल-जीवन-हरियाली मिशन की शुरुआत करने की योजना बनाई है। इसे नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है लेकिन बिहार में बाढ़ के हालात को देखते हुए अब इसकी लॉन्चिंग टल गई है। 

नीतीश सरकार ने 2 अक्टूबर को जल-जीवन-हरियाली मिशन की लॉन्चिंग के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की थी। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने खुद इसकी लॉन्चिंग की कार्य योजना की समीक्षा की थी। गांधी जयंती के दिन अवकाश होने के बावजूद जल-जीवन-हरियाली मिशन की लॉन्चिंग के लिए सरकारी स्कूलों को खुला रखने का आदेश जारी किया गया था। सुबह के वक्त छात्रों से प्रभातफेरी कराए जाने और फिर बाद में जल-जीवन-हरियाली मिशन के लिए स्कूली छात्र छात्राओं को शपथ भी लेनी थी।  हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया है की जल-जीवन-हरियाली मिशन की लॉन्चिंग आगे किस तारीख को होगी।