नीतीश के बयान पर BJP बोली.. कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार, संवाद और समन्वय जारी है

नीतीश के बयान पर BJP बोली.. कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार, संवाद और समन्वय जारी है

PATNA : कैबिनेट विस्तार में देरी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया उसके बाद एनडीए में बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री के बयान पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है.

हालांकि बीजेपी यह कह रही है कि एनडीए गठबंधन में शामिल घटक दलों से विचार-विमर्श करने के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री कैबिनेट का विस्तार कर देंगे. कैबिनेट विस्तार में देरी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी से इस मामले पर कोई बातचीत या चर्चा नहीं हुई है.

 नीतीश कुमार का यह बयान आने के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रक्रिया सामने आई है. फर्स्ट बिहार से बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी संवाद और समन्वय में विश्वास करती है. हमारे तरफ से इसमें कोई कमी नहीं है. यह अलग बात है कि तमाम घटक दलों से कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत करने के बाद ही मुख्यमंत्री कैबिनेट का विस्तार करेंगे.