नीतीश का सुशासन केवल दिखावा : गोपालगंज में आराम से बैठे हैं नरसंहार के आरोपी JDU MLA, तेजस्वी के खिलाफ पटना तक मार्च करेंगे पप्पू पांडे

नीतीश का सुशासन केवल दिखावा :  गोपालगंज में आराम से बैठे हैं नरसंहार के आरोपी JDU MLA,  तेजस्वी के खिलाफ पटना तक मार्च करेंगे पप्पू पांडे

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सुशासन का दावा करते नहीं थकते लेकिन सुशासन की हकीकत उनकी ही पार्टी के विधायक ने सामने लाकर रख दी है. गोपालगंज नरसंहार मामले में आरोपी जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के भाई और भतीजे को पुलिस ने भले गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन पप्पू पांडे गोपालगंज में बड़े आराम से बैठे हैं. गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपी होने के बावजूद विधायक पप्पू पांडे को अपनी गिरफ्तारी का थोड़ा भी डर नहीं है. उन्हें पता है कि सरकार उनके मुखिया की है और ऐसे में उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. पप्पू पांडे से अब तक के पुलिस ने इस मामले में पूछताछ भी नहीं की है, हालांकि दिखावे के लिए पप्पू पांडे के भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे को गिरफ्तार जरूर किया गया है.



हत्या के आरोपी जेडीयू विधायक हथुआ स्थित अपने आवास पर आज मीडिया से मुखातिब हुए मीडिया कर्मियों के सामने उन्होंने नीतीश कुमार के शान में कसीदे पढ़े. उनके सुशासन के मॉडल का गुणगान किया और यह बता दिया कि बिहार में कानून का राज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर इससे बड़ा धब्बा कुछ नहीं हो सकता कि हत्या का आरोपी उन्हीं के पार्टी का विधायक के सुशासन का गुणगान कर रहा है. इतना ही नहीं विधायक पप्पू पांडे ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला जेडीयू विधायक ने ऐलान कर डाला कि अगर तेजस्वी गोपालगंज पैदल मार्च कर सकते हैं तो वह भी पटना और दिल्ली एक कर देंगे. 





बिहार में सुशासन की तस्वीर इससे ज्यादा भयावह क्या हो सकती है कि हत्या का आरोपी विधायक के आराम से बैठा है और पुलिस से अब तक उससे पूछताछ भी नहीं कर पाई है. सबको पता है कि 'जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का' खुद जदयू विधायक को पता है कि पुलिस उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती जब तक के पटना में बैठे उनके आका हरी झंडी न दें. यह पप्पू पांडे का धौंस ही है कि वह हथुआ में बैठकर मीडिया ब्रीफिंग कर रहे हैं और नीतीश के गुणगान के साथ तेजस्वी पर हमला बोल रहे हैं.


पप्पू पांडे ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है. उनके भाई और भतीजे को साजिश के तहत फसाया गया. उनके एक रिश्तेदार की आज हत्या कराई गई है. पप्पू पांडे कह रहे हैं कि वह बेकसूर हैं और इस मामले में जांच के बाद पाक साफ़ निकल जायेंगे. जाहिर है पप्पू जिस विश्वास के साथ बैठे गोपालगंज में मीडिया से बात कर रहे हैं. वह बताता है कि उन्हें इस मामले में पाक साफ निकल जाने का पूरा भरोसा है.




गोपालगंज के नरसंहार मामले में जेडीयू विधायक पप्पू पांडे और उनके भाई भतीजे के ऊपर कार्रवाई होगी या नहीं, उन्हें सजा मिलेगी या नहीं, इस मामले के सही आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचेंगे या नहीं या तो आगे आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल नीतीश कुमार के सुशासन की पोल उनके ही विधायक ने खोलकर रख दी है.