नीतीश जी के उबाऊ और नकारात्मक रूटीन भाषण सुन लोग बोर हो गये हैं : तेजस्वी

नीतीश जी के उबाऊ और नकारात्मक रूटीन भाषण सुन लोग बोर हो गये हैं : तेजस्वी

PATNA :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर ट्वीटर वार लगातार जारी है। बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले लालू के लाल सरकार के उपर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के फ्लॉप होने के बाद उन्हें संजीवनी मिल गयी है।


तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम आंकड़ो के साथ नीतीश जी के 15 वर्षों मे हुए कथित विकास,भ्रष्टाचार,अपराध और बेरोजग़ारी पर विमर्श कर प्रगतिशील सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं लेकिन वो इससे भाग रहे हैं।बिहार की 60फीसदी युवा आबादी को नया बिहार,नयी दिशा और दृष्टि चाहिए।थकाऊ और उबाऊ लोगों के नकारात्मक रूटीन भाषण नहीं चाहिए। 


इसस पहले कल भी तेजस्वी यादव ने खाली पड़ी गांधी मैदान की तस्वीरों को साझा करते हुए खूब चुटकी ली। उन्होनें लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी के जन्मदिन के शुभ उपलक्ष्य पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित महारैला सह महानुक्कड़ सभा सह महाकार्यकर्ता सम्मेलन की महासफलता पर महाबधाई। 200 सीट जीतने का दावा करने वाले सत्ताबल, धनबल,बाहुबल व अश्लील नाच-गाने के बावजूद प्रत्येक विधानसभा से 50 लोग भी नहीं ला पाए।


बता दें कि पटना में रविवार को जेडीयू के फ्लॉप शो को लेकर नीतीश कुमार नाराज हैं। जेडीयू के अंदरखाने से ये खबर आ रही है। नीतीश कुमार की नाराजगी आरसीपी सिंह पर हैं जिन्हें पूरे बिहार में पार्टी का संगठन खडा करने का जिम्मा दिया गया था। खबर ये आ रही है कि नीतीश कुमार ने RCP सिंह को फटकार भी लगायी है।