नीतीश दें मृतक के आश्रितों को मुआवजा, बोले सम्राट चौधरी..2016 में जब गोपालगंज में दिया गया मुआवजा तब सारण में क्यों नहीं?

नीतीश दें मृतक के आश्रितों को मुआवजा, बोले सम्राट चौधरी..2016 में जब गोपालगंज में दिया गया मुआवजा तब सारण में क्यों नहीं?

PATNA: छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार की सुबह तक मौत का आंकड़ा 73 था शाम होते-होते यह बढ़कर 75 हो गया है। इतने लोगों की मौत से बिहार में हड़कंप मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर नीतीश सरकार को घेरने में लगी है। बीजेपी इस घटना के लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को दोषी ठहरा उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी नीतीश पर हमला बोलते हुए मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने की मांग की। 


बिहार विधान परिषद् के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का झूठ पकड़ा गया है। वे झूठ बोलते हैं बिहार के लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं। बिहार में जहरीली शराब से लोग मरे है उनके साथ भी खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। 


जहरीली शराब से 75 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का नाम सरकार नहीं ले रही है। नीतीश सरकार को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 2016 में जब गोपालगंज में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी तब बिहार सरकार ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपया मुआवजे के तौर पर दिया था। 


इस दौरान 15 से अधिक मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दी गयी थी। इसलिए नीतीश कुमार को मुआवजा देना होगा वे पक्षपात नहीं कर सकते। सम्राट चौधरी ने कहा कि मरने वाले तो मर गये लेकिन उनके आश्रितों के साथ न्याय होनी चाहिए। सभी मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिलनी चाहिए।