नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, DA में बढ़ोतरी प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, DA में बढ़ोतरी प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं। यह बैठक आज विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद किया जाएगा। बैठक शाम 5.30 बजे शुरू होगी। इसमें कई एजेंडों पर  मुहर लगने की बात कही जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी की है। नीतीश सरकार भी कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ाने पर फैसला ले सकती है।


आज की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज 5:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी। इस बैठक में भी शिक्षक नियोजन नियमावली पर सबकी नजर होगी। सातवें चरण के शिक्षक नियोजन के लिए कैबिनेट में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कल कहा है कि, 3 लाख शिक्षकों की सरकार बहाली करेगी ऐसे में देखना है कि सरकार आज फैसला लेती है या नहीं।


इसके साथ ही आज के इस बैठक में राज्यकर्मी के डीए बढ़ाने पर फैसला होने के कयास लगाये जा रहे हैं। इससे पिछले कैबिनेट की बैठक में सरकार ने माननीयों के वेतन भत्ते सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया था, साथ ही 6000 दिव्यांग शिक्षकों की बहाली का भी फैसला लिया था। आज की कैबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारी और पेंशनभोगी कर्मी डीए बढ़ने की उम्मीद लगाए हुए हैं। देखना ये है कि नीतीश सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती है या नहीं? या फिर कितना फीसदी डीए राज्य कर्मियों को देती है। 


आपको बताते चलें कि, कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को करते रहे हैं। लेकिन आज सोमवार को यह बैठक हो रही है। विधानसभा के सत्र के दौरान कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग नहीं की जाती है। लेकिन कैबिनेट की बैठक में आज शिक्षक नियोजन के साथ नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या कुछ फैसला लेती है उस पर जरूर सबकी नजर रहेगी।  बैठक की तैयारी को लेकर संबंधित सभी विभागों को निर्देश दे  दिया गया है।