नीरज बोले- भ्रष्टाचारी के बेटे की वजह से जगदानंद हो रहे जलील, तेजस्वी कर रहे आर्थिक जालसाजी

नीरज बोले- भ्रष्टाचारी के बेटे की वजह से जगदानंद हो रहे जलील, तेजस्वी कर रहे आर्थिक जालसाजी

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को अपनी बेरोजगारी यात्रा का आगाज करने वाले हैं। तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा के लिए पटना के वेटनरी ग्राउंड पर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है लेकिन उनकी इस यात्रा से पहले जेडीयू ने तेजस्वी की घेराबंदी तेज कर दी है। जेडीयू ने तेजस्वी यादव के लग्जरी बस को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े किए हैं।


जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों पर आर्थिक जालसाजी करने का आरोप लगाया है। मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने अपने पैसों से बस खरीदकर मंगल पाल नाम के व्यक्ति को दी। जिस मंगल पाल की बस पर तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने वाले हैं उसे 2001 में इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका है। मंगल पाल की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि वह लग्जरी बस खरीदे। मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि मंगल पाल साक्षर भी नहीं है यह बात दस्तावेजों से साफ होती है। ऐसे में आर्थिक जालसाजी करते हुए तेजस्वी की यात्रा के लिए एक गरीब अति पिछड़े व्यक्ति का इस्तेमाल किया गया। 


तेजस्वी यादव के लग्जरी बस को लेकर हमलावर मंत्री नीरज कुमार ने चुनौती दे डाली है कि अगर वह गलत बयानी कर रहे हैं तो तेजस्वी उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएं। नीरज कुमार ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी सवाल खड़े किए हैं। जगदानंद सिंह मंगल पाल के 70 लाख के टर्नओवर की बात कर रहे हैं जो सरासर गलत है। वे इस मामले में एक भ्रष्टाचारी के बेटे का साथ दे रहे हैं।