NDA में जारी घमासान के बीच अमित शाह का बड़ा बयान, 'बिहार में नीतीश कुमार ही हैं CM का चेहरा, पूरी तरह से एकजुट है NDA'

NDA में जारी घमासान के बीच अमित शाह का बड़ा बयान, 'बिहार में नीतीश कुमार ही हैं CM का चेहरा, पूरी तरह से एकजुट है NDA'

DELHI: NDA में जारी उठापटक के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है. अमित शाह ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार ही सीएम का चेहरा हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार हीं एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में ही एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी.


वहीं एनडीए में सीटों के बंटवारे पर मचे बवाल पर अमित शाह ने कहा कि ये स्वाभाविक है, ये सब होता रहता है. ये एनडीए के घटक दलों के आंतरिक लोकतंत्र को दर्शाता है. अमित शाह ने कहा कि एनडीए में कोई टूट नहीं है, हम पूरी तरह से एकजुट हैं. 


अमित शाह ने कहा कि हमारा गठबंधन बहुत पुराना और आजमाया हुआ है, इसे जनता की मंजूरी मिली है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी मजबूती के साथ इकट्ठे चुनाव लड़ेगा और जीत हासिल करेगा. सीटों के बंटवारे पर अमित शाह ने कहा कि सीटों की संख्या पर अभी कोई बात नहीं हुई है. समय आने पर तालमेल के साथ फैसला ले लिया जाएगा, किसी भी तरह की कोई परेशानी एनडीए में नहीं है.