NDA के अंदर मची उथल पुथल पर बोले तेजस्वी..दूसरों के घर में क्या हो रहा है..उससे हमें क्या लेना-देना?

NDA के अंदर मची उथल पुथल पर बोले तेजस्वी..दूसरों के घर में क्या हो रहा है..उससे हमें क्या लेना-देना?

PATNA: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल का आरजेडी में आज विलय हो गया। दिल्ली स्थित शरद यादव के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौंटे। पटना एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी का स्वागत किया। 


पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। बिहार एनडीए में हो रहे उथल-पुथल के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यह तो उनका मामला है वो क्या करेंगे और क्या ना करेंगे वही बताएंगे। दूसरों के घर में क्या हो रहा है उससे हमें क्या लेना-देना?


इस दौरान तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते नहीं भूले...तेजस्वी ने कहा कि जो नीतीश जी के साथ रहेगा उसको वो खत्म कर ही देंगे इस्तेमाल कर करके..


वही बीजेपी पर कहा कि भाजपा को किसी सहयोगी से कोई लेना-देना नहीं है बीजेपी को बस आरएसएस के एजेंडा से लेना-देना है। वही यह भी कहा कि उप चुनाव को लेकर कई लोगों का बायोडाटा आया हुआ हैं। जिसे देखा जा रहा है। इसे लेकर पार्टी रणनीति बना रही है।