नए साल में अधिकारियों को प्रोमोशन का गिफ्ट, आधा दर्जन से अधिक को मिली प्रोन्नति; सरकार ने जारी की लिस्ट

नए साल में अधिकारियों को प्रोमोशन का गिफ्ट, आधा दर्जन से अधिक को मिली प्रोन्नति; सरकार ने जारी की लिस्ट

PATNA : नीतीश कैबिनेट के फैसले के बाद बिहार में राज्य कर्मियों और अधिकारियों की प्रोन्नति का सिलसिला लगातार जारी है। बिहार सरकार की तरफ से प्रशासनिक सेवा के 07 पदाधिकारी को उच्चतर पद पर कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन सभी पदाधिकारियों को वेतनमान स्थानापन कार्यकारी प्रभार समेत अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। 


दरअसल, सामान्य प्रसाशन विभाग द्वारा प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई ह। इस लिस्ट के मुताबिक 7 कर्मचारियों को प्रोन्नति दी गई थी। समान्य प्रसाशन विभाग की तरफ से जारी प्रमोशन लिस्ट में विशेष सचिव स्तर के ऑफिसर को सचिव के पोस्ट पर प्रोमोशन दिया गया है। इससे पहले भी कई अधिकारियों को अलग -अलग पोस्ट कर प्रमोशन दिया जा चूका है। 


इस लिस्ट के मुताबिक, लघु संसाधन व जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव आशिमा जैन को सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा राज परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारी बी कार्तिकेय धनजी को सचिव पोस्ट पर प्रमोशन दिया गया है।


वहीं, मुजफ्फरपुर के जिला समाहर्ता पदाधिकारी प्रणव कुमार को भी सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा बिहार के इकायुक्त गिरिवर दयाल सिंह को भी सचिव के पोस्ट पर प्रमोशन दिया गया है। साथी साथ भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक नीलम चौधरी को सचिव के पोस्ट पर प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा बिटिया के बंदोबस्त पदाधिकारी सुरेश चौधरी को भी सचिव के पोस्ट पर प्रमोशन मिला है। साथी साथ ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव संजय दुबे को अब सचिव के पोस्ट पर प्रमोशन दिया गया है।