रफ़्तार का कहर : ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत, मधेपुरा में मातम

 रफ़्तार का कहर : ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत, मधेपुरा में मातम

MADHEPURA : बिहार में सड़क हादसों का रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान आ जाती है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के मधेपुरा जिले से निकलकर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।


मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मधेपुरा जिले में सोमवार की सुबह ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।


बताया जा रहा है कि, मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई टावर के निकट आज अहले सुबह ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल इस घटना में मृतक की पहचान नहीं हो पाई।


इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नजदीकी थाने की पुलिस पहुंच गई है और सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।