मुजफ्फरपुर में 9 जिंदा बम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ जारी

मुजफ्फरपुर में 9 जिंदा बम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ जारी

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां 9 जिंदा बम मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ जारी है। 


मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के भेड़ियाही गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रेड किया और एक-एक कर 9 जिंदा बम बरामद किया। 


पुलिस ने मौके से रामनरेश सहनी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बरामद सभी बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। मामले की पुष्टि एसपी जयंत कांत ने की है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सख्स से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।