मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात नक्सली कमांडर, बिहार-झारखंड में दर्ज हैं चार दर्जन से अधिक मामले

मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात नक्सली कमांडर, बिहार-झारखंड में दर्ज हैं चार दर्जन से अधिक मामले

JAMUI: बड़ी खबर जमुई से आ रही है, जहां नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया। मारे गए एरिया कमांडर के ऊपर बिहार और झारखंड में 50 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। बुधवार की देर रात सुरक्षा बलों ने सगदरी के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान कुख्यात नक्सली को मार गिराया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस बल जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।


बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को जंगल में पिंटू राण के दस्ता के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने गिद्धौर के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान सगदरी के जंगल में बुधवार की देर रात सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।


इसी दौरान कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर मतलू तुरी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इस दौरान अन्य नक्सली मौके से फरार हो गए। मारे गए नक्सली एरिया कमांडर के पास से सुरक्षा बलों ने इंसास राइफल और गोली के साथ अन्य सामानों को बरामद किया है। बता दें कि मारे गए नक्सली एरिया कमांडर के खिलाफ बिहार और झारखंड में 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।