मुंगेर में अशोक महतो का बाहुबल हुआ हवा! राजद ने दर्ज कराई शिकायत : जेडीयू पर लगाया 64 बूथों पर कब्जा कर लेने का आरोप

मुंगेर में अशोक महतो का बाहुबल हुआ हवा! राजद ने दर्ज कराई शिकायत : जेडीयू पर लगाया 64 बूथों पर कब्जा कर लेने का आरोप

PATNA : बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में इस बार राजद ने चुनकर उम्मीदवार खड़ा किया है। कई जघन्य हत्याकांडों के दोषी अशोक महतो ने खरमास में शादी की और लालू प्रसाद यादव ने अशोक महतो की पत्नी को राजद का टिकट दे दिया। लेकिन अब वही राजद मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में बूथ कब्जे की शिकायत कर रहा है। आज मुंगेर में वोटिंग थी और राजद ने शिकायत की है कि वहां की कुल 64 बूथों पर जेडीयू ने कब्जा कर लिया है।


राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें जेडीयू समर्थकों द्वारा मुंगेर क्षेत्र के 64 बूथों पर कब्जा करने का आऱोप लगाया गया है। जगदानंद सिंह के पत्र में कहा गया है कि जेडीयू समर्थकों ने बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र के सभी बूथों पर कब्जा कर लिया है।


इसके साथ ही मोकामा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 200, 201, 202, 205, 207, 208, 209, 210, 211, 212, 213, 219, 221, 222, 223, 224, 225, 226, 227, 228, 229, 232, 233, 234, 235, 236, लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 236, 237, 238, 265, 266, 349, 392 और सूर्यगढ़ा विधान सभा के 157, 179 पर जदयू समर्थकों ने कब्जा कर लिया है और गरीब-कमजोर लोगो को मतदान करने नहीं दिया जा रहा है। राजद ने कहा कि प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। लिहाजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तत्काल अपने स्तर से इस मामले में कार्रवाई करें और लोगों को मतदान करने का अवसर दिलायें।


JDU ने कहा- यह हार की खीज है

उधर, जेडीयू ने सिरे से इन आरोपों को नकार दिया है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ही गरीब और कमजोर लोगों की पार्टी है। बूथ कब्जा करने वाले ही शिकायत कर रहे हैं। एक दुर्दांत अपराधी की शादी कराकर टिकट से नवाजने वाले लोगों को जनता ने सिरे से नकार दिया है। बुरी तरह हार चुकी राजद अब अनर्गल प्रलाप करने में लगी है।