मुखिया जी के घर हेरोइन का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर भाई को पकड़ा

मुखिया जी के घर हेरोइन का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर भाई को पकड़ा

MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां पुलिस ने मुखिया के घर पे छापेमारी की है. पुलिस ने मुखिया के घर से हेरोइन की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने रेड मारते हुए इस धंधे में लिप्त मुखिया के भाई को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस उसके गिरोह के तार तलाश रही है. 


घटना पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी इलाके की है. जहां शिवनगर पंचायत के मुखिया इंद्रदेव यादव के घर से हेरोइन की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने देर शाम मुखिया के घर रेड मारा है. पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है. पुलिस ने इस धंधे में लिप्त मुखिया के भाई रामचन्द्र यादव को अरेस्ट किया है. 


पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को इस धंधे के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मुखिया के भाई को अरेस्ट किया. उन्होंने आगे बताया कि नारकोटिक्स बनाने के समान भी बरामद किये गए हैं. मुखिया के गिरफ्त भाई से पुलिस पूछताछ कर रही है.