‘किसानों का सम्मान नहीं परेशान करती है नरेंद्र मोदी की सरकार’ : बीजेपी पर मुकेश सहनी का अटैक

‘किसानों का सम्मान नहीं परेशान करती है नरेंद्र मोदी की सरकार’ : बीजेपी पर मुकेश सहनी का अटैक

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्वमंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सारण में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को सम्मान नहीं देती बल्कि परेशान करती है। 


मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन जब किसान अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली जा रहे थे तब सड़कों पर कीलें बिछा दी गई। वह वाक्य किसान कभी भूलने वाले नहीं हैं। 


उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव नहीं संविधान बचाने की लड़ाई है। आज भाजपा के लोग गरीब को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं। उनकी सोच अमीर को अमीर बनाए रखने की तथा गरीब को और गरीब बनाए रखने की है। गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा इंडिया का पैसा गरीबों को देने का वादा किया था। लेकिन जब चंदा मिल गया तो अब गरीबों को पैसा नहीं मिल रहा है। 


सहनी ने कहा कि 10 साल पहले नरेंद्र मोदी ने युवाओं, किसानों, गरीबों के लिए कई वादे किये थे। लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज जब चुनाव में नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो मंदिर, मस्जिद की बातें ही कर रहे हैं। रोजगार पर कोई बात करना ही नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आज भी जुमला ही बोल रहे हैं। जनता दस सालों में भाजपा को पहचान चुकी है।


उन्होंने कहा कि आज भाजपा दो युवाओं को साथ देखकर परेशान हो गयी है। हम जहां रोजगार और महंगाई की बात कर रहे हैं तो यह जुमला पढ़ रहे हैं। उन्होंने इस सरकार को अमीरों की सरकार बताते हुए लोगों से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की और कहा कि आज जरुरत है कि हम अपनी सरकार बनाएं, जो गरीबों का कल्याण करे।