मुकेश सहनी ने उठाया अपनी सुरक्षा का मुद्दा : सरकार और जिला प्रशासन पर लगाए कई आरोप

मुकेश सहनी ने उठाया अपनी सुरक्षा का मुद्दा : सरकार और जिला प्रशासन पर लगाए कई आरोप

PATNA : लोकसभा चुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सहनी ने कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार सरकार का जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को हमारे हेलिकॉप्टर के सामने बहुत से लोग आग गए। हम लोगों को लैंडिंग का परमिशन दिया गया लेकिन वहां सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें कई तरीके से परेशान किया जा रहा है। सरकार को देखना चाहिए कि सुरक्षा किस तरीके से दी जानी चाहिए। 


वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी से बच्चों और शिक्षकों को हो रहे परेशानी पर मुकेश सहनी ने कहा कि हाल के दिनों में सरकार और अधिकारी की तरफ से जान-बूझकर बहुत कुछ ऐसा किया गया है जिसके कारण सरकारी शिक्षक भारी तनाव में हैं। शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने की जरुरत है।


उन्होंने कहा कि कुछ जगह शिक्षकों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। जो भी हो, बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार को सही निर्णय लेना चाहिए और किसी भी राजनीतिक दल को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए।