मोतिहारी में बीजेपी विधायक का घेराव : कुर्सी पर बिठाकर विधायक जी को लोगों ने दमभर सुनाई खरी-खोटी

 मोतिहारी में बीजेपी विधायक का घेराव : कुर्सी पर बिठाकर विधायक जी को लोगों ने दमभर सुनाई खरी-खोटी

MOTIHARI : मोतिहारी के सुरहा में बीते दिनों भीषण अगलगी की घटना में दर्जनों घर जलकर खाक हो गए थे। बुधवार को अग्नि पीड़ितों से मिलने मोतिहारी के बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार पहुंचे थे। बीजेपी विधायक को देखते ही लोग भड़क उठे। लोगों ने प्रमोद कुमार का घेराव कर दिया। उनके खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी देखी गयी। फिर लोगों ने कुर्सी पर बिठाकर बीजेपी विधायक को दमभर सुनाया। 

बीजेपी विधायक के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। लोगों ने कहा कि आपने कभी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया। हर पांच साल पर आप दर्शन देते हैं। अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है तो आप राजनीति करने चले आए। इसी बात को लेकर लोगों में विधायक प्रमोद के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। 


लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से विधायक जी को निकाला। विधायक प्रमोद के विरोध का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोगों की नाराजगी को देखते हुए विधायक प्रमोद चुप रहना ही मुनासिब समझे। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने उन्हे भीड़ से बाहर निकाला।