मोतिहारी में भू-माफिया का आतंक, हमले में पुलिस कर्मी घायल

मोतिहारी में भू-माफिया का आतंक, हमले में पुलिस कर्मी घायल

MOTIHARI: मोतिहारी में भू-माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है। मुफ्फसिल थाने के वार्ड संख्या 5 के नंदपुर में भू-माफिया ने पुलिस की टीम पर ईट-पत्थरों से हमला कर दिया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


इस मामले में 4 युवकों को हिरासत में लिया गया। घायल पुलिस कर्मी QRT प्रभारी सत्यव्रत रविदास ने बताया कि शम्भू शाह ने जमीनी विवाद की शिकायत पर मुफ्फसिल थाने की QRT टीम पहुंची थी। आरोपी से पूछताछ करने जा ही रही थी कि तभी पुलिस पर हमला कर दिया गया। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां से चार युवकों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।