मोदी- शाह और CM नीतीश को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, बिहार के इस जिले का रहने वाला है आरोपी

 मोदी- शाह और CM नीतीश को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, बिहार के इस जिले का रहने वाला है आरोपी

BEGUSARAI : देश के पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने धमकी भरी कॉल ने पुरे पुलिस महकमे को सासत में ला दिया। इसके बाद धमकी देने वाले शख्स को अरेस्ट करने के लिए एक अलग टीम तैयार की गई और अब टीम ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। 


दरअसल, पीएम, केंद्रीय मंत्री और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धमकी देने वाले बिहार पुलिस ने जान से मारने की धमकी और दस करोड़ रंगदारी की मांग करने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। बिहार पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है। 


बिहार पुलिस ट्वीट कर लिखा कि 'दिल्ली पीसीआर में फोन कर बिहार के नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी और दस करोड़ रंगदारी की मांग करने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। व्यक्ति की पहचान सुधीर शर्मा, उम्र 37 वर्ष, पुत्र रामसागर शर्मा, निवासी नारायण पीपर, थाना चेरिया बरियारपुर, जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में की गई है. अन्य पते के तौर पर C-283, मादीपुर, जेजे कॉलनी, नई दिल्ली अंकित है।


इधर, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई और फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले की ‘लोकेशन’ नांगलोई इलाके में होने की जानकारी मिली। डीसीपी ने बताया कि फोन करने वाले ने सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर दोबारा फोन किया और इस बार दो करोड़ रुपये नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी।