भाभी ऐश्वर्या के आरोपों पर मीसा भारती का पलटवार, ससुराल में तकलीफ तो मायके क्यों नहीं गई ऐश्वर्या

भाभी ऐश्वर्या के आरोपों पर मीसा भारती का पलटवार, ससुराल में तकलीफ तो मायके क्यों नहीं गई ऐश्वर्या

PATNA : लालू परिवार में शुरू हुआ फैमिली ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है उसके जवाब में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने पलटवार किया है। ऐश्वर्या के आरोपों पर मिसा भारती ने सवाल खड़े करते हुए जवाब मांगे हैं।

मीसा भारती ने कहा है कि अगर ऐश्वर्या का आरोप लगा रही हैं कि ससुराल में उन्हें तकलीफ दी जाती थी तो वह अपने मायके क्यों नहीं चली गई। कोई कैसे मान सकता है कि अगर ससुराल में किसी को प्रताड़ित किया जाए तो वह अपने मायके नहीं लौट जाएगा। अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर मीसा भारती ने कहा है कि उनकी शादी हुए एक अरसा गुजर चुका है अब अपनी मां राबड़ी देवी के घर से रिश्ता केवल आने-जाने भर का है। मीसा भारती ने कहा है कि ऐश्वर्या जो आरोप लगा रही हैं अगर उसकी हकीकत जानना है तो कोई भी घर में लगे सीसीटीवी और उसके रिकॉर्डिंग देख कर जान सकता है। 

मीसा ने ऐश्वर्या को अपनी छोटी बहन की तरह बताते हुए कहा कि वह ऐश्वर्या को अपने साथ मूवी देखने से लेकर शॉपिंग तक के लिए ले जाती थीं। मीसा के मुताबिक उन्होंने ऐश्वर्या से मई महीने के बाद कोई बातचीत नहीं की। मीसा ने कहा है कि ऐश्वर्या को इस बात का एहसास हो गया है कि तलाक के मामले में उसका पक्ष कमजोर पड़ रहा है लिहाजा उसने अब झूठे आरोपों का सहारा लिया है।