मानव श्रृंखला को लेकर RJD-JDU में ट्विटर वार, नेता एक दूसरे की इस तरह से खोल रहे पोल

मानव श्रृंखला को लेकर RJD-JDU में ट्विटर वार, नेता एक दूसरे की इस तरह से खोल रहे पोल

PATNA: बिहार में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनने वाला है. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है. इस बीच श्रृंखला को लेकर जदयू और राजद नेताओं के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है. ट्वीट के माध्यम से दोनों दलों के नेता एक दूसरे की पोल खोल रहे हैं और पलटवार कर रहे हैं. राजद खेमे से लालू प्रसाद,राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव मोर्चा खोले हुए हैं तो वही, जदयू की ओर से मंत्री संजय झा, मंत्री नीरज कुमार पलटवार कर रहे हैं. 

राजद ने कहा- चेहरा चमका रहे नीतीश, करोड़ों कर रहे बेकार में खर्च

लालू प्रसाद ने इसको लेकर रोज ट्वीट कर रहे हैं. आज लिखा की’’ जल, जीवन, हरियाली की नौटंकी करने वाला पहले यह बतावें किसके संरक्षण में विगत 15 वर्ष मे बिहार के कुआं, आहार, नहर, पईन, पोखर व तालाबों का अतिक्रमण कर बर्बाद किया गया? जंगलों को किसने कटवाया? तटबंध का पैसा कौन चूहा खाया? कथित पौधारोपण का करोड़ों का बजट कौन भूत लूटा? इनका दोषी कौन?


राबड़ी देवी ने ट्वीट किया कि’’ CM नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी हमने समर्थन भी किया था, लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना? बाल विवाह और दहेज पर भी करोड़ों खर्च कर मानव शृंखला बनाई? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका ज़िक्र करना भी छोड़ दिया है. अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों ग़रीबों का हक़ खा रहे है?’’


तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि’’ याद किजीए बिहार में आयी बाढ़ और भ्रष्टाचार जनित पटना के जल जमाव को. लोग त्राहिमाम कर रहे थे. राहत के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नीतीश सरकार के पास नहीं था लेकिन करोड़ों रुपए वाली सरकारी फ़ेयर एंड लवली से चेहरा चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टर और मुंबई से फोटोग्राफर बुलाए जा रहे हैं.’’


जदयू ने दिया जवाब

 मंत्री और जदयू नेता संजय झा ने राजद को जवाब दिया और ट्वीट किया कि’’ 2019 भीषण बाढ़ में जब नीतीश कुमार हर रोज क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्य का संचालन कर हर पीड़ित परिवार के बैंक में सीधे राहत राशि सुनिश्चित कर रहे थे तब तेजस्वी को ढूंढने में पूरा विपक्ष लगा हुआ था. पूरे महीने मानसून सत्र से नेता प्रतिपक्ष गायब रहे.’’


मंत्री नीरज कुमार भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि’’ कैदी नं. 3351 ने नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाया, दागी पुत्र पारिवारिक अनुकम्पा के बुनियाद पर अपना जन्मदिन चार्टर प्लेन में मनाते हैं और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकार (मानव श्रृंखला) पर सवाल उठा रहे हैं ? पिता होटवार में, बेटा विमान में.’’