मंत्री तेजप्रताप यादव को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए.. क्या है पूरा मामला

मंत्री तेजप्रताप यादव को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए.. क्या है पूरा मामला

PATNA: लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। तेजप्रताप यादव के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली। हाई कोर्ट के जज जस्टिस सुनील कुमार की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई।


दरअसल, पूरा मामला साल 2020 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। तेजप्रताप यादव के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बतौर विधायक निर्वाचित होने के बाद विजय कुमार यादव ने तेजप्रताप यादव के निर्वाचन को रद्द करते हुए हारे हुए जेडीयू उम्मीदवार को विजयी घोषित करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता विजय कुमार यादव ने तेजप्रताप यादव पर जानबूझकर नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था।


सोमवार को हाई कोर्ट में विजय कुमार यादव की चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाककर्ता विजय कुमार यादव ने अपनी याचिका वापस ले ली, जिससे तेजप्रताप यादव को बड़ी राहत मिली है। तेजप्रताप यादव के वकील जगन्नाथ सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधि एक्ट, 1951 की धारा 100 का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने तेजप्रताप यादव के निर्वाचन को अमान्य घोषित कराने के लिए याचिका दायर थी जिसे उन्होंने वापस ले लिया है।