बिहार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, पटना में ‘जल प्रलय’ के लिए कांग्रेस-RJD जिम्मेदार

बिहार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, पटना में ‘जल प्रलय’ के लिए कांग्रेस-RJD जिम्मेदार

PATNA: एक ओर राजधानी पटना में लोग ‘जल-प्रलय’ झेल रहे हैं, भारी बारिश से मची तबाही से कई इलाके के लोग ‘जलकैदी’ बन गये हैं, वहीं इतने संवेदनशील मुद्दे पर बिहार के नेता अजीबोगरीब बयान देने से नहीं चूक रहे हैं.


बिहार में आई बाढ़ और पटना में भारी बारिश के बाद ‘जल-प्रलय’ पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अजीबोगरीब बयान दिया है. प्रेम कुमार ने इसके लिए कांग्रेस और आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया है. 


प्रेम कुमार ने कहा है कि, 'ये सारा काम कांग्रेस और आरजेडी का किया हुआ है, क्योंकि आजादी के बाद से ही कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने बिहार में राज किया है. इसी का नतीजा है कि बिहार में आज येहालात हैं. इसके लिए पूरी तरह से विपक्ष जिम्मेदार है.'