मुकेश सहनी को रिचार्ज के लिए झारखंड से आ रहा फोन, विधान परिषद में किया खुलासा

मुकेश सहनी को रिचार्ज के लिए झारखंड से आ रहा फोन, विधान परिषद में किया खुलासा

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मंत्री मुकेश साहनी के बीच रिचार्ज कूपन की सियासत खत्म नहीं हो रही है. तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों विधानसभा में मंत्री मुकेश सैनी के ऊपर तंज कसते हुए कहा था कि आपके रिचार्ज की गारंटी नहीं है. अगली बार टॉपअप होगा या नहीं यह कोई नहीं बता सकता. तेजस्वी का इशारा मुकेश सहनी की विधान परिषद सदस्यता को लेकर था.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आज मंत्री मुकेश सहनी ने विधान परिषद में पलटवार किया. दरअसल विधान परिषद में आज जल संसाधन विभाग के बजट के साथ-साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पर भी चर्चा हो रही है. अपने विभाग की बजट चर्चा पर जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव उनके रिचार्ज को लेकर परेशान देखते हैं जबकि हकीकत यह है कि रिचार्ज कि उन्हें लगातार झारखंड से फोन आ रहा है.


मुकेश साहनी ने लालू यादव की तरफ इशारा किया. हालांकि उन्होंने विधान परिषद में लालू यादव का नाम नहीं लिया. लेकिन मुकेश सहनी के इतना कहने के बाद आरजेडी के एमएलसी विधान परिषद में उठ खड़े हुए. एमएलसी सुबोध राय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. लेकिन मुकेश सहनी आज तेजस्वी के तंज पर जवाब देने के मूड में थे. 


मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव उनके रिचार्ज की चिंता ना करें. उन्हें झारखंड से भी रिचार्ज के लिए फोन आ जाता है. मुकेश सहनी ने कहा कि वह जहां है, वहीं मजबूती के साथ रहेंगे. वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले उनके पीठ पर छुरा घोंपने वालों के साथ वह कभी नहीं जा सकते.  इतना ही नहीं मंत्री मुकेश सहनी ने सदन में यह भी कहा कि पशु के लिए बनाए जाने वाला चारा जानवर ही खाएंगे, इसकी गारंटी लेते हैं.