मंत्री लेसी सिंह पर लगे आरोपों पर कुशवाहा ने किया बचाव, सुशासन में दोषी कोई भी हो कार्रवाई होती है

मंत्री लेसी सिंह पर लगे आरोपों पर कुशवाहा ने किया बचाव, सुशासन में दोषी कोई भी हो कार्रवाई होती है

PATNA : पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्या के मामले में गंभीर आरोप झेल रहीं बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला था. तेजस्वी यादव के निशाने पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को जवाब दिया है. कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में अब ऐसी सरकार नहीं है जो अपराधियों को संरक्षण देती हो. बिहार में सुशासन है और नीतीश कुमार की सरकार में दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ एक्शन जरूर होता है.


तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिसे जैसी ट्रेनिंग मिलती है, वह वैसे ही बात करता है. तेजस्वी के माता-पिता के शासनकाल में इस तरह की घटनाएं आम बातें थी. बिहार में अपराधियों को सत्ता से संरक्षण मिलता था, लेकिन हमारी सरकार में कोई भी व्यक्ति दोषी हो, उसके ऊपर कार्यवाही होनी तय है. पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद की हत्या को लेकर जो कोई भी दोषी होगा वह नहीं बचेगा.


इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस वालों पर ठीकरा फोड़ा है. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी जैसा महत्वपूर्ण फैसला लिया, लेकिन कुछ पुलिस वाले उसे असफल करने में लगे हुए हैं. जो लोग भी इसमें शामिल हैं, सरकार उन पर जरूर कार्रवाई जरूर करेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार किसी व्यक्ति का कद देखकर एक्शन नहीं लेती, बल्कि दोषियों के ऊपर गाज गिरना तय है.