बिहार : मंत्री के सामने ही आपस में भिड़ गये जदयू नेता और कार्यकर्ता, सीनियरिटी को लेकर हुआ जमकर हंगामा

बिहार : मंत्री के सामने ही आपस में भिड़ गये जदयू नेता और कार्यकर्ता, सीनियरिटी को लेकर हुआ जमकर हंगामा

GOPALGANJ : गोपालगंज के जदयू जिला कार्यालय में जमकर हंगाम हुआ. यहां मंत्री के सामने ही जदयू नेता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. सीनियरिटी को लेकर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल और प्रवक्ता राघव सिंह के बीच विवाद हो गया. मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार के सामने ही जेडीयू नेता तूतू-मैं मैं करने लगे. फिर मंत्री की पहल पर ही मामला शांत हुआ.


दरअसल, गोपालगंज के जेडीयू जिला कार्यालय में आज पार्टी के मासिक जिला कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. बैठक में मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल और प्रवक्ता राघव सिंह के बीच सीनियरिटी को लेकर विवाद हो गया. 


सभी मंच के सामने ही हंगामा करने लगे. मंच पर ही मंत्री सुनील कुमार भी बैठे थे. पहले तो वह चुपचाप सब देखते सुनते रहे, लेकिन जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो मंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा. और तब जाकर मामला शांत हुआ.