नीतीश के मंत्री का भारी विरोध, वोट देने से किया इंकार

नीतीश के मंत्री का भारी विरोध, वोट देने से किया इंकार

ROHTAS : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे -वैसे चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की धड़कनें तेज होती जा रही है. चाहे वह सीटिंग विधायक हो या फिर पिछले विधानसभा में हारे विधायक हो सभी चुनावी मैदान में मतदाताओं को अपने- अपने तरीके से लुभाने में लगे हुए हैं. 



 दिनारा विधानसभा में भी इस बाद  दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है.  यहां से एक तरफ जदयू के सिटिंग विधायक और बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह हैं तो दूसरी तरफ भाजपा से टिकट कटने के बाद लोजपा के टिकट से लड़ रहे भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह.  राजेंद्र सिंह संघ के पुराने नेता के साथ साथ झारखंड में बीजेपी के संगठन मंत्री भी थे. उस दौरान झारखंड में बीजेपी के पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से जदयू से जय कुमार सिंह चुनाव मैदान में थे तो दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से भाजपा उमीदवार के रूप में राजेंद्र सिंह थे जो महज 2700 वोटों से हार गए थे.




इस बार दिनारा विधान सभा NDA गठबंधन में जदयू के खाते में चले जाने के बाद मंत्री जय कुमार सिंह को टिकट मिला है. तो वहीं टिकट ने मिलने से नाराज राजेंद्र सिंह लोजपा की सीट से जय कुमार सिंह को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजद के प्रत्याशी विजय मंडल भी टक्कर में हैं. वहीं दिनारा विधानसभा इलाके के ग्रामीण मंत्री जय कुमार सिंह से नाराज हैं. दिनारा विधानसभा के ग्रामीण का कहना है कि न तो मंत्री जी ने इलाके के लिए काम किया है और न ही जरुरत के समय में ग्रामीणों के लिए आगे आते हैं.