JP नड्डा के पटना आने पर मांझी बोले, समय मिले तो नीतीश से लॉ-एंड ऑर्डर पर भी बात कर लिजिएगा

JP नड्डा के पटना आने पर मांझी बोले, समय मिले तो नीतीश से लॉ-एंड ऑर्डर पर भी बात कर लिजिएगा

PATNA: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि वह बिहार आ रहे हैं तो अच्छी बात है, लेकिन समय मिले तो सीएम नीतीश कुमार से बिहार के लॉ-एंड ऑर्डर पर भी बात कर लिजिएगा. 

चुनाव आते ही दिखने लगा बिहार प्रेम

मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लिट्टी खा रहे हैं. जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं. अचानक बिहार से इतना प्यार! चुनाव जो ना कराए. वैसे नड्डा जी से आग्रह है कि सीट शेयरिंग की बैठक में अगर थोड़ा वक्त मिल जाए तो नीतीश कुमार जी से लॉ-एंड आर्डर,शिक्षकों की हड़ताल, दलित अत्याचार पर भी बात कर लिजिएगा.

नड्डा का कई कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि नड्डा का आज कई कार्यक्रम है. बिहार के 11 जिलों में बने बीजेपी ऑफिस का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे.इसके बाद दोपहर दो बजे वे स्टेट गेस्ट हाउस बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. शाम 4 बजे वे सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान नीतीश कुमार और नड्डा के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा होगी.